लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को अलौकिक, अभूतपूर्व और अविस्मरणीय बनाने के लिए राज्य सरकार के स्तर से सभी आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा, आज पूरी दुनिया अयोध्या की तरफ उत्सुकता से देख रही है और हर कोई अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करना चाहता है। इस समय पूरा देश राममय है। यह उत्तर प्रदेश की ग्लोबल ब्रांडिंग का सुअवसर भी है।
सीएम ने ये बातें मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में कही। बैठक में उन्होंने अयोध्या में संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अवधपुरी में भव्य-दिव्य श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण में श्रीरामलला के विराजमान होने की बहुप्रतीक्षित साध पूरी होने में अब कुछ ही दिवस शेष हैं। यह श्रीराममंदिर ‘राष्ट्रमन्दिर’ के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा। सीएम ने कहा पूरा देश इस समय राममय है। 22 जनवरी को देश भर के मंदिर में दीपोत्सव मनाया जाएगा। हर सनातन आस्थावान अपने घरों, प्रतिष्ठानों में रामज्योति प्रज्वलित कर रामलला का स्वागत करेगा। यह सब अभूतपूर्व है। भावुक करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में पूरे देश से गण्यमान्य जनों का आगमन हो रहा है। ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर पूरी अवधपुरी की भव्य साज-सज्जा की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार द्वारा अवधपुरी में संचालित किए जाने वाले भोजनालय, भंडारा को ‘माता शबरी’ के नाम पर स्थापित किया जाए। इसी प्रकार रैन बसेरे को ‘निषादराज गुह्य अतिथि गृह’ के रूप में विकसित किया जाएगा। अन्य भवनों के नामकरण भी इसी प्रकार रामायणकालीन चरित्रों के नाम पर किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या: प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले रामभक्तों का होगा कारसेवकों जैसा स्वागत
इसे भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर: कमल के फूल के आसन पर रखा जायेगा रामलला का सिंहासन
