नई दिल्ली। देश भर में चल रही ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर अब कांग्रेस नेता व लोकसभा सांसद राहुल गांधी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का ‘हिट एंड रन कानून’ ड्राइवरों के हितों का हनन करने वाला है, इसलिए वे हड़ताल करने को मजबूर है।
कांग्रेस नेता ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से बातचीत किये कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार है। जब लोकसभा से 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, उस वक्त संसद में भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवरों के विरुद्ध एक ऐसा कानून पारित किया गया जो सरसर गलत है। राहुल ने आगे लिखा- सीमित कमाई वाले इस मेहनती वर्ग को कठोर कानूनी भट्ठी में झोंकना उनकी जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है।साथ ही इस कानून का दुरुपयोग संगठित भ्रष्टाचार के साथ ‘वसूली तंत्र’ को भी बढ़ावा देने का काम कर सकता है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में अपराध को लेकर नए कानून बनाए हैं। इस कानून के तहत अगर कोई ट्रक, डंपर या बस चालक किसी को कुचलकर भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा का प्रावधान है। अब इस कानून के खिलाफ ड्राइवर्स दो दिनों से हड़ताल पर हैं और उसे वापस लिया जाये।
इसे भी पढ़ें- अब ‘भारत न्याय यात्रा’ निकालेंगे राहुल गांधी, इस डेट को करेंगे आगाज
इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी की वजह से सोशल मीडिया पर घंटों समय बिता रहे देश के युवा: राहुल गांधी
