लखनऊ। राजधानी के नाका के आर्यनगर इलाके में आज दोपहर को निर्माणाधीन दो मंजिला अलाया अपार्टमेंट अचानक से भरभरा कर गिर गया। बस गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई और न ही किसी को चोट नहीं आई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया। वहीं पुलिस ने निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर एक बजे के आसपास ये निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक से एक तरफ से झुकने लगी। इस पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी कैसरबाग सहित नाका थाने की फोर्स पहुंच गई और तत्काल बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता ब्लाक कर दिया।
इसी बीच देखते ही देखते इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया। पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार दीप को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस ने नगर निगम और एलडीए को सूचना दी है।
इसे भी पढ़ें– कहानी उन कारसेवकों की, जो अब बन चुके हैं मुस्लिम, जानें क्यों कबूल किया इस्लाम
इसे भी पढ़ें- उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू: कब बाहर आएंगे मजदूर?, बार-बार आ रही बाधा, बचाव दल ने लिया ये बड़ा फैसला
