लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित एमएसएमई के 51 हजार करोड़ मेगा ऋण वितिरत किया। इस दौरान उन्होंने प्लेज (PLEDGE) योजना के तहत मथुरा, अमरोहा, सीतापुर और मेरठ के प्लेज पार्कों के निर्माण की पहली किस्त वितरित की। साथ ही सहारनपुर, मुरादाबाद और संभल में ओडीओपी के तीन कॉमन फैसिलिटी सेंटर का भी लोकार्पण किया।
वितरण समारोह में सीएम योगी ने कौशाम्बी की सीएफसी टीम को स्वीकृति पत्र भी सौंपा। साथ ही उन्होंने ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान के एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को चेक और टूल किट वितरित किये। वहीं मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को ई रिक्शा की चाबी भी सौंपी गई।
वितरण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की प्रगति देखकर हर देशवासी खुश है वहीं दुनिया अचंभित है। वर्ष 2017 से प्रदेश भर में निराशा, हताशा और अराजकता का माहौल था। अब हम वर्ष 2024 में प्रवेश कर चुके हैं। इन पौने सात वर्षों में प्रदेश छठी-सातवीं अर्थव्यवस्था से ऊपर उठकर आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। प्रदेश का हर व्यक्ति, बहन-बेटी, व्यापारी और निवेशक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है। जीआईएस-23 में प्रदेश को 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे एक करोड़ 10 लाख से अधिक नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी। वहीं एमएसएमई ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी है। ओडीओपी ने प्रदेश को पहचान देने के साथ सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमियों को नई दिशा दी है। इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आई है।
इसे भी पढ़ें- अविस्मरणीय होगा रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह: मुख्यमंत्री
इसे भी पढ़ें- जन समस्याओं का तत्काल करें निस्तांरण, लापरवाही क्षम्य नहीं: मुख्यमंत्री
