Follow us

साक्षी मालिक ने बृजभूषण शरण पर लगाया धमकी देने का आरोप

SAKSHI MALIK

नई दिल्ली। एक ओर पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ दिल्ली के जंतर- मंतर पर सैकड़ों पहलवानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ साक्षी मलिक ने एक बार से फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके लोग फोन करके धमकी दे रहे हैं।

साक्षी मालिक ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि “बृजभूषण सिंह के लोग मेरी मां के पास धमकी भरे फोन कर रहे हैं, हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण के लोग एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं और हमारे घर परिवार को धमकी भरे फ़ोन कर रहे हैं।” फेडरेशन रद्द किए जाने को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए साक्षी मालिक ने कहा कि “फेडरेशन में संजय सिंह का दखलअंदाजी न हो, नई फेडरेशन दोबारा आती है तो हमें कोई दिकत नहीं है।”

उन्होंने कहा ‘सरकार ने जो नए फेडरेशन का सस्पेंशन किया हम उसका स्वागत करते हैं, बृजभूषण हम लोग पर आरोप लगा रहे हैं कि हम जूनियर खिलाड़ियों का भविष्य खराब कर रहे हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है।” साक्षी ने कहा कि ,‘‘हमें नये महासंघ से कोई परेशानी नहीं है. सिर्फ एक व्यक्ति संजय सिंह के रहने से परेशानी हो सकती है, संजय सिंह के बिना नए महासंघ से या तदर्थ समिति से भी हमें कोई मसला नहीं है।’’

साक्षी मालिक ने कहा कि ‘‘सरकार हमारे लिए अभिभावक की तरह है और मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि आने वाले पहलवानों के लिये कुश्ती को सुरक्षित बनाए, आपने देखा है कि संजय सिंह का बर्ताव कैसा है, मैं नहीं चाहती कि महासंघ में उसका दखल हो।’’

इसे भी पढ़ें- संजय सिंह बने WFI अध्यक्ष, साक्षी मालिक ने रोते हुए कुश्ती से लिया संन्यास

इसे भी पढ़ें- टीम से बाहर हुए रुतुराज गायकवाड़, नहीं खेल सकेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS