लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की खबर मिलते ही परिजन सकते में आ गए। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि उधार की रकम न मिलने से आहत होने पर युवक ने ये कदम उठाया।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दुबग्गा के आश्रय कालोनी में रहने वाला सुनील (45) किराये के मकान में रहता था। वह जैकेट बेचने का काम करता है। बताया जा रहा है कि उसने पारा में किसी को 40 लाख रुपये उधार दिया था, लेकिन अब वह रकम उसे वापस नहीं मिल रहा है। इससे युवक काफी परेशान था और घर में रखे अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
इसे भी पढ़ें- चिकित्सक ने पत्नी और बच्चों को मारकर की आत्महत्या
इसे भी पढ़ें- गुजरात में एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने की आत्महत्या
