नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की अफवाहों पर ईडी ने विराम लगा दिया है। ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आज केजरीवाल से न तो पूछताछ की जाएगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी। वहीं अब खबर आ रही है कि अरविन्द केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। वे 6, 7 और 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे और वहां कार्यकर्ता सम्मलेन व जनसभा करेंगे। इसके अलावा केजरीवाल जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वे चैतर बसावा के परिवार से भी मिलने उनके घर जाएंगे।
आप नेताओं ने जताई थी आशंका
बता दें कि आबकारी घोटाले में ईडी ने बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार समन भेजा था और तीन दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन केजरीवाल एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए, उन्होंने ईडी के सामने पेश होने से साफ़ इंकार कर दिया। इसके बाद देर रात को आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने आशंका जताई कि पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर आज ईडी का छापा पड़ सकता है और उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। वहीं अब ईडी के सूत्रों का कहना है कि आज न तो उनसे पूछताछ की जाएगी और न ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा।
चौथा नोटिस भेजेगी ईडी
बताया जा रहा है कि ईडी अब उन्हें चौथा नोटिस भेजने की तैयारी का रही है। उधर केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उनके घर के बाहर गेट पर जमा होने लगे, जिससे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग लगा दी थी, जिसे अब खोल दिया गया है। हालांकि यहां की सुरक्षा व्यवस्था को काफी पुख्ता कर दिया गया है।दरअसल बीती रात दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और पार्टी प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। साथ ही उन्होंने ईडी द्वारा दिल्ली सीएम को भेजे गए गए समन पर सवाल भी उठाया था। वहीं अब ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आप नेता को गिरफ्तार करने की बात सिर्फ कोरी अफवाह है। अब ईडी उन्हें चौथा समन भेजने की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें- जेल जाने के लिए तैयार रहें पार्टी कार्यकर्ता: अरविन्द केजरीवाल
इसे भी पढ़ें- ईडी ने केजरीवाल को भेजा तीसरा समन, ‘आप’ ने दिया ये जवाब
