लखनऊ। सरकार लाख कोशिश कर ले लेकिन वह साइबर अपराध को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। कोई ऐसा दिन नहीं होता जब साइबर ठगी का कोई न कोई मामला सामने न आता हो। साइबर ठग हर दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं।
इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है। यहां जालसाजों ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी को ही अपना शिकार बना लिया। उन्होंने पुलिस अधिकारी की पत्नी से डेढ़ लाख रुपये की ठगी की है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने ठगी करने के लिए महिला से आवाज बदलकर बात की और खुद को उनका एक परिचित बताया।
महिला को कॉल करने वाले ने उनके एक परिचित का नाम लेते हुए कहा कि उसके बेटे का ऑपरेशन हुआ है और उसे तत्काल डेढ़ लाख रुपए की जरूरत है। उस शख्स की बात पर विश्वास करते हुए पुलिस अधिकारी की पत्नी ने राम बाबू, अपर्णा और अरुण नाम के बैंक अकाउंट में 1.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। हालंकि कुछ समय में ही उन्हें एहसास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गई हैं।
ऐसे कर सकते हैं बचाव
- कभी किसी अनजान नंबर से आपके पास कॉल आये और वह खुद को आपका परिचित बताये तो सबसे पहले ध्यान से उसकी बात सुनें।
- अगर वह किसी आपात स्थिति का हवाला देकर आपसे पैसे की मांग करता है तो तुरंत पैसा ट्रांसफर करने की बजाय किसी अन्य जानने वाले से बात करें।
- किसी भी अनजान नंबर पर बिना छानबीन किये पैसे न ट्रांसफर kren।
- साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक से संपर्क कर मामले की शिकायत करें।
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम के मामले आठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़ें- बेटी को सीरियल में काम दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी
