जौनपुर। जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के उमरीकला गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा को उनके ही भतीजे सुनील ने जमीनी विवाद में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी ने थाने पहुंच कर आत्म समर्पण कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान जयप्रकाश शर्मा और उनके भतीजे का आपस में वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर बुधवार को दरवाजे पर बैठे जयप्रकाश से भतीजे सुनील का वाद विवाद हो गया। दोनों के बीच तीखी तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसी बीच भतीजे सुनील ने जय प्रकाश को धारदार हथियार से उन्हें मार कर लहूलुहान कर दिया।
इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गयी। आनन् फानन में परिजन उन्हें सीएचसी बदलापुर लाए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर सीओ अरविंद कुमार वर्मा का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और आरोपित युवक हिरासत में ले लिया गया।
इसे भी पढ़ें- पैसे के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, पत्नी ने भी दिया साथ
इसे भी पढ़ें- लिव इन में शख्स ने की युवती की हत्या की कोशिश, गिरफ्तार
