लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकातों ने इस खबर को और हवा दे दी है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को पहले सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और फिर दारा सिंह चौहान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। दोनों नेताओ की ये मुलाकात गृहमंत्री के आवास पर हुई।
इस मुलाकात के बाद अब एक बार फिर से प्रदेश में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होने चर्चा होने लगी है। वहीं सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन विस्तार हो सकता है। साथ ही ओम प्रकाश राजभर का मंत्रिमंडल में शामिल होना भी तय माना जा रहा है।
आज नई दिल्ली में देश के यशस्वी गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी से नव वर्ष पर आत्मीय मुलाकात हुई और उत्तर प्रदेश और बिहार की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार… pic.twitter.com/vH3ZoEPRRZ
— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) January 4, 2024
उल्लेखनीय है कि बीते साल जुलाई महीने में सुभासपा और बीजेपी का गठबंधन हुआ था। इसके बाद से ही लगातार सुभासपा प्रमुख योगी सरकार में मंत्री बनने का दावा करते रहे हैं। बीते दिनों राजभर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। गुरुवार को अमित शाह से हुई मुलाकात की जानकारी ओपी राजभर ने एक्स पर तस्वीर शेयर करके दी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी राज्य में अपने गठबंधन दलों के साथ सीटों पर भी चर्चा कर रही है। बीते कुछ दिनों से बीजेपी गठबंधन के कई सहयोगी दलों के प्रमुख दिल्ली में ही जमे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- ओपी राजभर ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- ‘सपा ने पिछड़ों का हक लूटा है’
इसे भी पढ़ें- सपा को लेकर राजभर का बड़ा बयान, कहा-भगवान शंकर का भक्त हूं, श्राप दे दूंगा तो अखिलेश को…
