Follow us

गुजरात में ग्लोबल फिनटेक कंपनियों के लीडर्स से मिलेंगे पीएम मोदी

gujrat gift city

गांधीनगर। आगामी 10 जनवरी को गिफ्ट सिटी गुजरात सरकार के सहयोग से ‘ग्लोबल फिनटेक लीडरशिप फोरम’ कार्यक्रम गिफ्ट सिटी क्लब में आयोजित होगा। दूसरे दिन 11 जनवरी को महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘गिफ्ट सिटी-आधुनिक भारत की एक प्रेरणा’ विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी गिफ्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ तपन रे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में दी।

उन्होंने बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ग्लोबल फिनटेक कंपनियों के लीडर्स से मुलाकात भी करेंगे। इस दौरान हर लीडर अपनी भविष्य की परियोजनाओं पर आधारित एक प्रॉस्पेक्टस पीएम के साथ साझा करेगा। प्रधानमंत्री के इस मुलाकात कार्यक्रम में गूगल, स्टोनेक्श, वेल्स फार्गो, आईबीएम, एनवाईएस ग्रुप, ऐमजॉन पे, एनएएसडीएक्यू, एक्सेंचर, कैपजेमिनाय, स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) सहित विभिन्न ग्लोबल कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उन्होंने आगे बताया कि 11 जनवरी को महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘गिफ्ट सिटी-आधुनिक भारत की एक प्रेरणा’ विषय पर सेमिनार भी होगा। समारोह के उद्घाटन सत्र को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम में गुजरात सरकार के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, गिफ्ट सिटी के चेयरमैन हसमुख अढिया और आईएफएससीए के चेयरमैन के राजारमन शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने अयोध्या में किया रोड शो

इसे भी पढ़ें- गरीबों की सेवा और श्रमिकों का सम्मान ही सरकार की पहली प्राथमिकता: पीएम मोदी

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS