ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जानी मानी यूनिवर्सिटी गलगोटिया में दो छात्र गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छात्र को लगभग आधा दर्जन छात्र बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पिट रहे छात्र को एक छात्रा बचाते हुए भी नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में तीन छात्र घायल हो गए हैं। वीडियो सामने आते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मारपीट करने वाले आरोपी छात्र विक्रांत तोमर को निलंबित कर दिया है। वहीं मौके पर पहुंची थाना दनकौर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गलगोटिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दनकौर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित है। बेहतर पढ़ाई और अनुशासन के लिए जानी जाने वाली इस यूनिवर्सिटी में बुधवार को दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए और इनके बीच जमकर लात घूसे चले। हालांकि ये मारपीट किस वजह से हुए अभी ये सामने नहीं आया है, लेकिन इस घटना में एक छात्रा समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो छात्र गुटों में मारपीट हो रही है, वहीं एक छात्रा भी एक गुट की तरफ से हाथापाई कर रही है। दोनों पक्षों में मारपीट होते देख वहां मौजूद यूनिवर्सिटी के सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। दोनों गुटों में से कोई भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा था। फिलहाल दनकौर पुलिस वीडियो के आधार पर मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले छात्र गुटों की पहचान कर ली है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी जानकारी मांगी है। कोतवाली प्रभारी दनकौर का कहना है कि मारपीट के मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- 50 हजार के बदले सूदखोरों ने वसूले 10 लाख रुपए, फिर घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट
इसे भी पढ़ें-विवेक बिंद्रा ने मारपीट कर पत्नी को निकाला घर से, मामला दर्ज
