नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 761 मरीज मिले हैं जबकि12 लोगों को इसकी वजह से जान गंवानी पड़ी है। वहीं इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4334 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे खतरनाक स्थिति कर्नाटक की है। यहां गुरुवार को कोरोना के 298 केस सामने आये। वहीं पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत भी हुई है। परेशान करने वाली बात ये है कि राज्य में कोरोना की सकारात्मकता दर गुरुवार को 3.46 प्रतिशत से बढ़कर 3.82 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए दैनिक बुलेटिन में बताया गया है कि 298 नए मामलों में से 172 अकेले बेंगलुरु से थे। अब यहां कुल 704 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के हसन जिले में 19, मैसूरु में 18 और दक्षिण कन्नड़ में 11 केस मिले हैं जबकि चामराजनगर से 8 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बेल्लारी और कोप्पाला में 6-3 नए केस देखने को मिले हैं। तुमकुरु, विजयनगर और चिक्कमगलुरु में 5-5 सक्रिय केस सामने आये हैं।
महाराष्ट्र में मिले नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज
कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में भी कोविड केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के 78 केस सामने आये हैं। अब तक यहां 110 मरीज मिल चुके हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 171 नए केस रिकॉर्ड किये गए हैं।
इसे भी पढ़ें- देश में कोरोना केसों की संख्या बढ़कर हुई 797, दिल्ली में अलर्ट मोड़ पर आए अस्पताल
इसे भी पढ़ें- झांसी पहुंचा कोरोना, संक्रमित हुआ जिला अस्पताल का कर्मचारी
