नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में सप्लाई की गई खराब गुणवत्ता की दवाओं के मामले में अब केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। गृह मंत्रालय ने एलजी की सिफारिश पर केंद्रीय जांच एजेंसी को FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में कथित तौर पर ‘घटिया’ दवा देने के आरोप लगाए गए हैं, जिस पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने दवा घोटाला मामले में ऐसे वक्त पर जांच के आदेश दिए हैं, जब एक दिन पहले ही उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मोहल्ला क्लीनिक में ‘फेक टेस्ट’ कराने के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है।
‘फर्जी जांच’ के भी लगे हैं आरोप
गौरतलब है कि गुरुवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निजी प्रयोगशालाओं को लाभ पहुंचाने के लिए मोहल्ला क्लीनिक द्वारा ‘फर्जी’ जांच मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। इसके बाद ही गृह मंत्रालय ने सीबीआई को केस दर्ज करने का आदेश दे दिया। आपको बता दें कि मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली सरकार द्वारा संचालित किये जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सामने आया था कि मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर नहीं आते फिर भी उन्हें उपस्थित दिखाया जा रहा है और मरीजों को जांच व दवाएं लिखी जा रही थीं। जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि फर्जी मरीजों पर टेस्ट किए गए हैं।
आरोप है कि निजी लैब की मदद के लिए मोहल्ला क्लीनिक में ‘घोस्ट पेशेंट’ पर लाखों टेस्ट किए गए थे और इसकी आड़ में निजी लैब को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया। इस मामले में बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोपलगाते हुए निशाना साधा है। इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, मोहल्ला क्लीनिक में ऐसे मरीजों का भी इलाज कर दिया है जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। पहले तो ये सरकार दारु का घोटाला कर रही थी, अब दवा का भी घोटाला कर दिया।
इसे भी पढ़ें- आबकारी घोटालाः कोर्ट में पेश हुए मनीष सिसोदिया, 11 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
इसे भी पढ़ें- आबकारी घोटालाः अब 25 नवंबर को होगी सत्येंद्र जैन पर आरोप तय करने के मामले की सुनवाई
