भोपाल। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वहां की महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना को अब मोहन यादव सरकार ने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मोहन सरकार आगामी 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खातों में धन राशि डाली जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉ राम राव भोंसले द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खातों में जनवरी महीने की राशि 10 तारीख को ट्रांसफर की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला बाल विकास अधिकारी 8 जनवरी 2024 तक अपने जिले के पंजीकृति लाभार्थियों की लिस्ट आधार पर पोर्टल में अपने लॉग इन से ई-पेमेंट के लिए स्वीकृति प्रदान करें। ताकि 10 जनवरी को महिला लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर की जा सके।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत लाड़ली बहनों के हर महीने एक हजार रूपये दिए जाते थे। बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। ये राशि सीधे महिलाओं के खाते में भेजी जाती है। मोहन यादव के सीएम बनने के बाद अटकलें लगाई जाने लगीं के योजना बंद हो जाएगी।
हालांकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि पुरानी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इससे यह तो साफ हो गया था कि लाडली बहना योजना भी बंद नहीं की जाएगी। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार लाड़ली बहनों के खातों में 10 तारीख को योजना की राशि डालेगी।
इसे भी पढ़ें- सरकारी बंगले में शिफ्ट हुए एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह
इसे भी पढ़ें- भारत के लिए भगवान का वरदान हैं पीएम मोदी: शिवराज सिंह चौहान
