- क्रिप्टो कंपनी सेंजी पॉवर के कई खातों में आतंकी फंडिंग का पैसा मिला
- गुजरात पुलिस ने कुछ खाते सीज किये
- विदेश भागने की फिराक में जालसाज आशीष सिसोदिया
- सभी टॉप लीडरों ने छोड़ा सेंजी पॉवर का साथ
- देश भर से निवेशक कर रहे पुलिस से शिकायत
- पासपोर्ट न होने के चलते नेपाल-भूटान में छिप सकता है सिसोदिया
लखनऊ। सेंजी पॉवर टेक्नोलॉजी लिमिटेड क्रिप्टो व क्वाइन के माध्यम से पूरे भारत के कोने-कोने में मोटा मुनाफा देने के नाम पर ठगी की है। इस संबंध में दो लाख पीड़ितों से लाखों रुपए इकट्ठा किये गए। निवेशकों को मुनाफा तो दूर मूल धन की वापसी भी नहीं मिल रही है। इसी बीच कंपनी के टॉप लीडर्स कंपनी की ठगी की मंशा को भांप कर कंपनी से अलग हो गए।
कंपनी के मालिक जालसाज आशीष सिंह सिसोदिया की अपने गृह जनपद में ठगी के पैसों से राजनीति में कदम रखने की योजना जैसे ही फेल हुई, तुरंत भूमिगत होने की प्लानिंग रची जाने लगी। सूत्रों की मानें तो सिसोदिया जानबूझ कर जेल जा सकता है ताकि लोगों को उनका पैसा न देने का बहाना बताया जा सके। आशीष सिंह सिसोदिया द्वारा दोनों पत्नियों सीमा सिंह व गीता सिंह के नाम पर करोड़ों की संपत्ति बनाई गई है।
सीमा सिंह बनी कोडर से बीडीसी व दूसरी पत्नी गीता सिंह सुहावल क्षेत्र से आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पास एक बैंक में करोड़ों रुपये और आलीशान मकान का भी पता चला है। पुलिस, क्राइम ब्रांच, STF, साइबर सेल इस सबंध में जांच कर रही है। गौरतलब है कि अन्य कई मामलों में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल ड्रग, तस्करी व आतंकवाद जैसे संगीन अपराधों में होता आया है।
इसे भी पढ़ें- ठग आशीष सिंह सिसोदिया का ठगी का अड्डा बना सेन्जी पावर
इसे भी पढ़ें- क्रिप्टो करेंसी ठगी केस: अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है SIT की टीम
इसे भी पढ़ें- यूपी के बंटी बबली बने सेंजी पावर के CMD आशीष सिंह सिसोदिया व उसकी दूसरी पत्नी सीमा
इसे भी पढ़ें- करोड़ों कमाने का झांसा देकर आशीष सिसोदिया ने की करोड़ों की ठगी
