लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार आधी रात को 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें 11 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक बीती रात जिन आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है, उनमें कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार द्वितीय की तैनाती आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन में की गई है। वहीं उनकी जगह झांसी के उप पुलिस महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को कानपुर रेंज का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। वाराणसी के उप पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश चौरसिया को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज का नया उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं बलिया के पुलिस अधीक्षक एस. आनंद को उप पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ और बदायूं के पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह को वाराणसी रेंज का पुलिस उप महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
इन जिलों के कप्तान बदले गए
लखनऊ में पुलिस अधीक्षक रेलवे में तैनात देवरंजन वर्मा को बलिया का नया पुलिस अधीक्षक तैनात किया गया है। वहीं लंबे समय से यूपी एटीएस में तैनात अभिषेक सिंह को मुजफ्फरनगर के पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर में तैनात पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है जबकि चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को बहराइच जिले भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा को पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ और लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक को कासगंज का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को रायबरेली भेजा गया है। श्रावस्ती की पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह को सिद्धार्थनगर में तैनात किया गया है। वहीं कासगंज के पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को फिरोजाबाद और रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को बदायूं की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक कानून-व्यवस्था अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट भेजा गया है जबकि लीगल एंड पॉलिसी सेल में तैनात पुलिस अधीक्षक स्थापना घनश्याम को श्रावस्ती का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें- यूपी में पांच अपर पुलिस अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर
इसे भी पढ़ें- यूपी में तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर
