सुलतानपुर। गोरखपुर के थाना गुलरिहा का आरोपित एक लाख का इनामी बदमाश थाना महाराजगंज, अयोध्या व एसटीएफ के मध्य थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए एनकाउंटर में जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए सुलतानपुर अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
शुक्रवार को मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश के बारे में पुलिस अधीक्षक की तरफ से जानकारी दी गई। बताया गया कि गुरूवार की भोर में पुलिस को जनपद में एक लाख के इनामी बदमाश के होने की खबर मिली। इसके बाद बिना कोई मौका गंवाए। पुलिस की टीमें उसकी धरपकड़ में जुट गई और थाना महाराजगंज, अयोध्या व एसटीएफ के मध्य थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बीती रात इनामी बदमाश विनोद उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय निवासी मायाबाजार थाना महाराजगंज को चरों तरफ से घेर लिया।
पुलिस को देख बदमाश ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के सदर अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारा गया बदमाश विनोद उपाध्याय जनपद गोरखपुर के थाना गुलरिहा से एक लाख का इनामी था।
इसे भी पढ़ें- मथुरा: बदमाशों ने पहले हत्या की, फिर खून से सने हाथ पैर धोये और लूटपाट करके चले गए
इसे भी पढ़ें- हथियारबंद बदमाशों ने जेल पर हमला कर पूर्व राष्ट्रपति को छुड़ाया, नौ की मौत
