हमीरपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब हमीरपुर जिले में ग्रामीण अस्पतालों को चमकाने का फैसला ले लिया है। यहां के नौ सीएचसी को सौ बेड का बनाकर फील्ड हास्पिटल बनाने की तैयारी की जा रही है। सीएचसी को फील्ड हास्पिटल बनाने में करीब तीस करोड़ रुपये की लागत आयेगी।
बता दें कि जिले में सुमेरपुर, कुरारा, मुस्करा, मौदहा, सरीला, गोहांड, राठ, नौरंगा, छानी व इमिलिया में सीएचसी चल रहे हैं। विभागीय अधिकारी का कहना है कि गोहांड, नौरंगा और इमिलिया आदि तीन अस्पतालों को अभी तक सीएचसी का दर्जा नहीं दिया गया है, लेकिन डिपार्टमेंट को उम्मीद है कि जल्द ही इन्हे भी सीएचसी के दायरे में ला दिया जायेगा। यहां के सभी सीएचसी तीस बेड के हैं।
कोरोना संक्रमण काल में शासन के निर्देश पर सभी सीएचसी में बीस बेड के कोविड वार्ड बनाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता आरके अवस्थी बताते हैं कि शासन ने अब सौ बेड की सीएचसी बनाने का निर्णय लिया है। किसी सीएचसी में अगर जगह की दिक्कत आएगी तो उसके नजदीक के सरकारी जर्जर अस्पतालों को तोड़कर पचास बेड के फील्ड हास्पिटल बनाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- मौत के कई घंटे बाद जीवित हो उठी महिला, पति से मांगा पानी
इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: कई जिलों में शून्य हुई दृश्यता, सड़क हादसों में गई 9 की जान
