हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा होते-होते टल गया। दरअसल, यहां एक पुल अचानक से ताश के पत्तों की तरह ढह गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त पुल पर से एक ट्रक गुजर रहा था। ऐसे में ट्रक वहीं फंस गया। गनीमत ये रही ट्रक चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ। वह एकदम सुरक्षित है।
जानकारी के मुताबिक जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में रहुला जफरपुर मार्ग के गनीपुर गहा नदी पर बना पुल अचानक से ढह गया,इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। हादसे का शिकार हुए इस ट्रक में मौरंग भरा हुआ था।
बताया जा रहा है कि ये ट्रक जैसे ही पुल पर पहुंचा, पुल ढह गया और ट्रक उसी में फंस गया, ट्रक काफी समय तक पुल के बीच फंसा रहा। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे ट्रक ड्राइवर व परिचालक कूदकर ट्रक से बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
पुल गिरने की खबर मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। पुल को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि ये लगभग 50 साल पुराना है और एकदम जर्जर अवस्था में था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल बनवाने को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसका नतीजा है कि आज ये हादसा हो गया। राहत की बात ये रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी।
इसे भी पढ़ें- मऊ हादसा: मरने वालों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, चार की मौत, 7 घायल
