गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। उनके नेतृत्व में भारत का सम्मान दुनियाभर में बढ़ा है। देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हुई हैं। भारत में आज वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइवे, रेलवे, एयरपोर्ट बन रहे हैं।
ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के संझाई में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने 06.47 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बिना भेदभाव सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
गरीबों और जरूरतमंदों को राशन और आर्थिक सहायता मिल रही है। आज देश में 80 करोड़ तथा यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। पहले गरीब स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में दम तोड़ देता था लेकिन आज आयुष्मान योजना के तहत उसे सालाना पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं गरीबों के जीवन में परिवर्तन का कारक बन रही हैं। इस तरह के परिणाम के साथ हम एक संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहे तो वर्ष 2047 में भारत जब अपनी आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हम एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत को देख पायेंगे। जिस भारत में गरीबी, अशिक्षा, अव्यवस्था, असुरक्षा नहीं होगी बल्कि उसमें दुनिया को नेतृत्व देने का सामर्थ्य होगा।
हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली होगी, विकास की प्रक्रिया पूरी संतृप्त होगी। एक ऐसा भारत होगा जिस पर हर भारतीय गौरव की अनुभूति करेगा और दुनिया उसका अनुसरण करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्ही संकल्पों को ध्यान में रखकर पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का 15 नवम्बर 2023 को शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ें- पीएम श्री स्कूल योजना से सुधर रहा स्कूलों का स्तर: सीएम योगी
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने MSME इकाइयों को वितरित किया ऋण
