लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश को अपराधमुक्त करने का दावा करती रहती है। साथ ही वह साइबर अपराध पर भी शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। पुलिस आम जनता को साइबर ठगों से सतर्क रहने को लेकर भी जागरूक करती रहती है। बावजूद इसके साइबर फ्रॉड से जुड़े अपराधी लोगों को नए-नए तरीके से अपने जाल में फंसा रहे हैं। साइबर ठग नेता, मंत्री, आईएएस, आईपीएस अफसरों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर जालसाजी को आजमा देते हैं। इसी क्रम में साइबर अपराधियों ने उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। इसका पता चलते ही सूचना निदेशक ने इसकी सूचना साइबर सेल को दे दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक साइबर अपराधियों ने इस बार यूपी के सूचना निदेशक शिशिर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा कि अकाउंट एकदम ऑरिजनल लगे। साइबर अपराधियों ने अकांउट के बायो में लिखा है ‘हैलो, डियर फ्रेंड दिस इज मॉय न्यू फेसबुक एकांउट।’ साइबर अपराधी ने बड़ी ही चालाकी से सूचना निदेशक के ओरिजनल अकाउंट से बाकी की डिटेल निकाल कर फेक अकाउंट में साझा कर दी। इसके बाद उनसे जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगे।
इस बारे में सूचना निदेशक का कहना है कि किसी ने हमारे नाम का दूसरा फर्जी एकांउट बना लिया है। हालांकि हमारे ऑरिजिनल एकांउट से किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है। इस मामले में साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दी गई है। साइबर अपराध से बचने के तरीके बताते हुए साइबर सेल सब इंस्पेक्टर आदिल ने बताया कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सभी को अपनी प्रोफाइल लॉक रखनी चाहिए। जान पहचान के लोगों की ही फ्रेंड रिक्वेट एक्सेप्ट करनी चाहिए ताकि आपकी प्रोफाइल फोटो और पर्सनल डिटेल लीक न होने पाए। अगर फिर भी कोई आपके नाम से फर्जी फेसबुक एकांउट बना लेता है तो उसकी शिकायत तत्काल साइबर सेल से करे जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बच सकें।
इसे भी पढ़ें- जालसाजों ने पुलिस अधिकारी की पत्नी से की डेढ़ लाख की ठगी
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम के मामले आठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश
