Follow us

अतीक के भाई अशरफ की पत्‍नी के मकान पर पीडीए ने चस्पा किया नोटिस, जल्द हो सकता है जमींदोज

ateeq ahamd

प्रयागराज। प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल के हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की मदद करने के आरोप में अब माफिया अशरफ की बीबी जैनब फातिमा पर शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। जैनब करीब 9 महीने से फरार हैं। ऐसे में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके मकान को कुर्क कर लिया है और अब पीडीए उस मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज में बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्‍नी जैनब फातिमा के सल्लाहपुर स्थित दो मंजिला मकान को जल्दी ही जमींदोज करने की कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पीडीए ने जैनब के मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया है। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि जैनब फातिमा के सल्लाहपुर स्थित मकान पर जल्दी ही पीडीए का बुलडोजर चल सकता है।

बता दें कि इससे पहले धूमनगंज पुलिस जैनब फातिमा के मकान को कुर्क कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी 5 लाख इनामिया शार्प शूटर ,बमबाज गुड्डू मुस्लिम का कसारी मसारी स्थित बहुमंजिला मकान, शार्प शूटर साबिर का मारियाडीह का मकान, सिविल लाइन स्थित अरमान बिहारी के मकान को धूमनगंज पुलिस कोर्ट के आदेशानुसार कुर्क कर चुकी है।

आपको बता दें कि 24 फरवरी 2023 की शाम सुलेमसराय में उमेशपाल हत्याकांड हुआ था। इसके मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और छोटे भाई असरफ को 15 अप्रैल को पुलिस की गिरफ्त में ही तीन शॉर्प शूटरों ने मौत के घाट उतार दिया था। एसआईटी की जांच में जैनब फातिमा को भी मुख्य आरोपियों की मददगार के रूप में चिन्हित किया गया। बरेली जेल में अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ से मुलाकात करने और मीडिया के सामने बचाव में बयान देने के बाद जब पुलिस ने जैनब की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गई।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में जब पुलिस ने मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद और अशरफ के ऊपर शिकंजा कसा तो खालिद अजीम उर्फ अशरफ,अतीक अहमद और अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद के बचाव में अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा खुलकर सामने आ गई। जैनब फातिमा ने मीडिया के सामने बयान दिया कि योगी सरकार के दो बड़े नेताओं ने अतीक अहमद से पैसा लेने और वापस न देने का भी आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को HC से नहीं मिली राहत

इसे भी पढ़ें- यूपी के बंटी बबली बने सेंजी पावर के CMD आशीष सिंह सिसोदिया व उसकी दूसरी पत्नी सीमा’

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS