लखनऊ। अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। मंदिर को सजाने संवारने के साथ ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उन पुलिस कर्मियों के लिए निर्देश जारी किया है जिनकी ड्यूटी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस समारोह में लगने वाली है। आदेश में कहा गया है अयोध्या में उस दिन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
डीजी प्रशांत कुमार का कहना है कि स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने के दौरान पुलिस कर्मी ड्यूटी पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते हैं। उन्होंने फील्ड ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति पर नाराजगी भी जताई है।
डीजी ने सभी पुलिस आयुक्त और जिलों के कप्तानों को इस बाबत निर्देश जारी करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने की वजह से काम पर ध्यान नहीं देते हैं।
उन्होंने कहा 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद गणतंत्र दिवस समारोह है दोनों ही सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। ऐसे में संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल न करें। निर्देश में ये भी कहा गया है कि बेहद आवश्यक होने पर ही पुलिस कर्मी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह: 22 जनवरी तक परिवहन निगम की हर बस में बजेगा राम भजन
इसे भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अतिथियों को दिया जायेगा गीताप्रेस के ‘अयोध्या दर्शन’ का प्रसाद
