लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही 15 से 25 रुपये प्रति कुंतल मूल्य बढ़ाने का का आदेश जारी कर सकती है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य परामर्शित गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गन्ना किसानों ने पैदावार लागत बढ़ने की वजह से मूल्य बढ़ाने की बात कही। वहीं चीनी मिल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने तमाम दिक्कतें बताते हुए दाम को यथावत रखने की बात कही।
मुख्य सचिव ने सभी की बातों को सुनने के बाद कहा कि जल्द ही गन्ना मूल्य का ऐलान कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी के लिए जल्द ही कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर 340 और 350 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया था। इसके बाद से रालोद व सपा सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने की लगातार मांग कर रही हैं।
राज्य परामर्शित गन्ना मूल्य निर्धारण संस्तुति समिति की इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ ही प्रमुख गन्ना किसान, चीनी मिल एसोसिएशन और कुछ चीनी मिलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने गन्ने की पैदावार लागत बढ़ने का जिक्र करते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग की। वहीं चीनी मिलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने के साथ ही गन्ने की कुछ प्रजातियों से रिकवरी भी कम हो रही है। वहीं केंद्र सरकार के प्रतिबंधों का भी असर उन पर पड़ रहा है। ऐसे में अभी मुय न बढ़ाया जाए। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मुख्य सचिव ने कहा कि गन्ना मूल्य पर सरकार यथाशीघ्र निर्णय करेगी।
इसे भी पढ़ें- मेरठ में एसडीएम कार्यालय के बाहर किसान ने किया आत्मदाह
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने किसानों और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को दी बड़ी सौगात
