लखनऊ। राजधानी के कैंट इलाके में बीती रात सड़क हादसे में एक इंजीनियर और एक डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार कार पेड़ से टकराकर गहरे गड्ढे में गिर गई थी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।
कैंट पुलिस से मिली जानकारी एक मुताबिक मरने वालों में आजमगढ़ निवासी डॉक्टर अजय कुमार भारती (33), और जौनपुर निवासी विकास मौर्या (27) हैं। डॉक्टर अजय निगोहां में तेजस डेंटल क्लीनिक का संचालन करते थे, जबकि विकास लखनऊ मेट्रो में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में इंजीनियर थे। ये दोनों ही रायबरेली रोड स्थित एल्डिको के एक घर में जलालपुर निवासी अमित मौर्या के साथ किराए पर रहते थे। पुलिस के मुताबिक ये तीनों दो अपने दो अन्य दोस्तों अमित गुप्ता और सौरभ गुप्ता के साथ शनिवार की रात को कार से घूमने निकले थे। अमित और सौरभ चचेरे भाई हैं। बताया जा रहा है कि अमित कार चला रहे थे।
रात करीब डेढ़ बजे कैंट स्थित सुहानी खेड़ा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार कई फुट उछलकर पेड़ से टकराकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में सौरभ गंभीर रूप स घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है। अगर ट्रक ने टक्कर मारी होगी तो जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक राहगीर फुरकान अली ने रात करीब पौने दो बजे घटना की सूचना कैंट थाने में फोन करके दी।
इसके बाद हजरतगंज और पीजीआई से फायर टीम भी मौके पर पहुंची और कार में आगे बैठे अजय और अमित को बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर भिजवा दिया, लेकिन विकास, अमित मौर्या और सौरभ पिछली सीट पर बुरी तरह फंसे थे। उन्हें निकालने के लिए इंदिरानगर फायर स्टेशन से रेस्क्यू वाहन बुलाया गया। फायर मैन इरशाद अली ने हाइड्रॉलिक जेट से चादर फाड़ी और प्रेशर से सीट उखाड़कर तीनों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
इसे भी पढ़ें- गलगोटिया यूनिवर्सिटी में भिड़े छात्र गुट, छात्रा समेत तीन घायल
इसे भी पढ़ें- सूअर से टकराकर पलटी अर्टिका, मां-बेटे समेत तीन की मौत, पांच घायल
