Follow us

भारत-मालदीव में टेंशन, नई दिल्ली के एक्शन पर माले ने भी दिया रिएक्शन, जानें पूरी स्टोरी

India and Maldives

नई दिल्ली। भारत और मालदीव के बीच राजनयिक विवाद शुरू हो गया है। मालदीव की राजधानी माले में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त को देश के विदेश मंत्रालय ने तलब किया है। इस द्वीपीय देश की तरफ से ये कदम तब उठाया गया है, जब भारत ने नई दिल्ली में मौजूद मालदीव के राजदूत को समन भेज कर तलब किया। भारत की तरफ से लिए गए इस राजनयिक एक्शन के कुछ ही घंटों के अंदर मालदीव में रिएक्शन देखने को मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उच्चायुक्त को भेजे गए समन की जानकारी दी। उच्चायोग ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘मालदीव में भारत उच्चायुक्त मुनु महावर ने आज मालदीव के विदेश मंत्रालय के राजदूत डॉ अली नसीर मोहम्मद के साथ एक पूर्व-निर्धारित बैठक की जिसमें दोनों राजनयिकों ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की है।

बता दें कि मुनु महावर ने नवंबर 2021 में मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त का जिम्मा संभाला था। आपको बता दें कि भारतीय उच्चायुक्त को ऐसे समय पर समन भेजा गया है, जब सोमवार (8 जनवरी) को भारत में मालदीव के राजदूत इब्राहिम साहिब को तलब किया गया। इसके बाद राजदूत इब्राहिम से मालदीव के कई मंत्रियों के जरिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई टिप्पणियों पर चिंता जताई। वहीं, मालदीव सरकार ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर रविवार को ही तीन डिप्टी मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया।

इसे भी पढ़ें- निज्जर हत्या विवाद: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, ‘वो सबूत दें, हम जांच को तैयार हैं’

इसे भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवार से की मुलकात

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS