अयोध्या। उत्तर प्रदेश की धर्मिक नगरी अयोध्या को योगी सरकार लगातार नव्य-भव्य और दिव्य बनाने का प्रयास कर रही है। योगी सरकार यहां रामजन्मभूमि पर मंदिर समेत अन्य स्थलों पर आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के जुटी हुई है। मकर संक्रांति के बाद इन सुविधाओं में और तेजी आने जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां धर्मपथ और रामपथ पर एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी पूरी हो गयी है।
वहीं 22 जनवरी के बाद आने वाली भीड़ के सकुशल दर्शन-पूजन व यात्रा के दृष्टिगत कच्ची पार्किंग पर भी काम तेजी से किया जा रहा है। इस संबंध में जिलाधिकारी नीतीश कुमार का कहना है कि 22 जनवरी के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं-पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। इसी के मद्देनजर धर्मपथ और रामपथ पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 100 इलेक्ट्रिक बसें 15 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। इसके अलावा गोल्फ कार्ट और ई-रिक्शा की सुविधा भी शुरू होगी।
वहीं अयोध्या को ईवी के जरिए परिवहन की सुविधा से भी लैस किया जाएगा। 22 के बाद भीड़ के मद्देनजर प्रदेश सरकार के निर्देश पर इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कॉरिडोर बने हैं, जिन्हें हम संचालित करेंगे। कुछ अन्य पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण साकेत पेट्रोल पंप से लता मंगेशकर चौक तक जो भी स्थल हैं वहां कच्चा पार्किंग-पक्का पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya: नियुक्ति से पहले प्रशिक्षित किए जाएंगे पुजारी
इसे भी पढ़ें- बदल गए अयोध्या के दिन, शुरू हुआ समृद्धि और प्रतिष्ठा का युग
