Follow us

यूपी के इस जिले में 85 शिक्षक बर्खास्त, वसूले जायेंगे वेतन, जानें पूरा मामला

up

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के प्रथमिक विद्यालय में तैनात 85 शिक्षकों पर शासन की गाज गिरी है। शासन ने एक साथ इन सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है और इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं कई शिक्षकों पर अभी भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। इन शिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी हासिल करने का आरोप है। इसकी जांच शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने की थी। शिक्षा विभाग और एसटीएफ ने गहन जांच पड़ताल के बाद ये कर्रवाई की। बताया जा रहा है कि इन सभी फर्जी शिक्षकों ने सरकार से तकरीबन 25 करोड़ रुपये से अधिक की सैलरी प्राप्त की है।

इस मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव बताती हैं कि सभी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और 25 करोड़ रुपये से अधिक की आरसी भी जारी कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में बड़े स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ये पूरा मामला 1999 से लेकर अब तक की भर्तियों का है।
श्रीवास्तव ने बताया, ’85 शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के बावजूद सत्यापन और जांच की कार्रवाई चल रही है। इस मामले में 25 से 30 करोड़ की आरसी जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों से वसूली की जानी है उनमें सलेमपुर के रोड निवासी राम लखन से 63.86 लाख, ठाकुर नगर वार्ड के राम भरोसा से 87.60 लाख, सलाहाबाद वार्ड निवासी वीना रानी से 72.69 लाख, टीचर्स कॉलोनी के सुशील कुमार सिंह से 48.24 लाख, हरिया के आलोक कुमार से 11.90 लाख, गौरव कुमार से 10.37 लाख, स्वाति तिवारी से 37.65 लाख, विराज भार के वेद प्रकाश तिवारी से 22.62 लाख, गुलाबचंद से 22.62 लाख, बरसी पार के राजेश कुमार समेत और भी लोग है जिनसे लाखों की वसूली की जानी है।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव: जीते तो किसके साथ जा सकते ये बागी विधायक, यहां जानें

इसे भी पढ़ें- Cash For Question Row: बीजेपी नेता ने महुआ मोइत्रा और TMC पर साधा निशाना, कही ये बात

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS