कानपुर। इस समय उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकांश इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने यूपी के 17 जिलों में मेघगर्जना और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, कानपुर नगर, झांसी, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, इटावा,आगरा, फिरोजाबाद, , हरदोई मैनपुरी, फर्रुखाबाद में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं हमीरपुर, जालौन, झांसी, इटावा, मैनपुरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर,औरैया में आकाशीय बिजली एवं मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार बन रहे हैं। आईएमडी ने बारिश और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील किया है।
इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: कई जिलों में शून्य हुई दृश्यता, सड़क हादसों में गई 9 की जान
इसे भी पढ़ें- UP Weather Update: कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच बारिश का अलर्ट
