भोपाल। मध्य प्रदेश की कमान संभाल चुके मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त बुधवार को जारी कर दी। उन्होंने यहां कुशाभाऊ ठाकरे कॉन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए 1576.61 करोड़ रुपये ट्रांसफर किय। इसके माध्यम से करीब 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1250-1250 रुपये की राशि भेजी गई। इसके साथ ही सीएम मोहन ने सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख लाभार्थियों के लिए 341 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए।
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर करीब 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ये महिला सशक्तीकरण सप्ताह 15 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। महिला सशक्तीकरण सप्ताह के अंतर्गत जिला स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायतों, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित बालिकाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा उल्लेखनीय कार्य करने वाले शौर्य दल के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही ऐसी बालिकाएं, जिसने सूचना देकर स्वयं का बाल विवाह रुकवाया हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिला सशक्तीकरण सप्ताह मनाने जा रहे हैं। यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता। हमारे देश में सदैव नारी की पूजा होती है। अन्य कोई देश या संस्कृति ऐसी नहीं, जहां बहन, बेटियों का सम्मान इस तरह किया जाता हो।
इसे भी पढ़ें- मोहन यादव सरकार 10 तारीख को डालेगी लाड़ली बहनों के खाते में धनराशि
इसे भी पढ़ें- शिवराज का फैसला: एमपी में हूं, एमपी में ही रहूंगा, मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा
