लखनऊ। अयोध्या राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होने की वजह से 22 जनवरी को प्रदेश भर में सरकार द्वारा छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में लखनऊ विश्व विद्यालय (एलयू) में 22 जनवरी को होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षाओं को स्थगित कर नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। इस बात की जानकारी एलयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय में उस दिन होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है और संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है।
इन सब्जेक्ट्स की परीक्षा की डेट बदली
उन्होंने बताया कि वाणिज्य, भौतिकी, रसायन विज्ञान, साफ्टवेयर डेवलपमेंट, बायोकेमेस्ट्री, अंग्रेजी समेत विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गए है। स्टूडेंट्स इसे एलयू की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिये अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद 22 जनवरी को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- यहां जानें कब से शुरू होंगी CBSE की 10th और 12th की परीक्षाएं
इसे भी पढ़ें- गर्व के पल: गाजीपुर की बेटी इशिता अब उड़ाएंगी लड़ाकू विमान
