अमरोहा। जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए तसले में आग जलाकर एक परिवार कमरे में सो गया, जिससे परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक है।जानकारी के मुताबिक गांव अल्लीपुर भूड़ उर्फ ढक्का मोड़ के रहने वाले रहीसुद्दीन ट्र्क चलाते थे। उनके परिवार में पत्नी हुस्नजहां, बेटी सोनम, बड़ा बेटा जैद, छोटा बेटा माहिर हैं। ये सभी साथ में ही रहते थे।
धनौरा निवासी साढ़ू आस मोहम्मद का कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी भी बेटी कशिश के साथ रहीसुद्दीन के यहां रहने के लिए गयी थी। वहीं ट्रक चालक रहीसुद्दीन का साला सिहाली जागीर निवासी रियासत भी अपनी बेटी महक के साथ उसके घर आया था। वहीं ट्रक चालक रईसुद्दीन चार दिन पहले ट्रक चलाने काशीपुर गया था। इस बीच मंगलवार की रात परिवार के लोग कमरे में अंगीठी जलाकर सो गये। बुधवार को जब रहीसुद्दीन ने पत्नी को कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इस पर उसने अपने छोटे भाई गबरू को फोन करके घर का हालचाल लेने के लिए भेजा। इसके बाद वह घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आयी है।
इतने में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। गबरू मोहल्ले के लोगों के साथ छत के रास्ते से कमरे में गया तो उसने देखा कि सभी बेहोशी हालत में पड़े हुए थे और कमरे में धुआ भरा हुआ था। इसके बाद उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रहीसुद्दीन की पत्नी हुस्नजहां और साला रियासत को गंभीर हालत में भर्ती आकर लिया। वहीं परिवार के पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौत
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
