फतेहपुर। जिले में संबंध विच्छेद होने से नाराज पति ने पत्नी को धमकी दी है कि अगर उसने दूसरी शादी की तो तेजाब डालकर चेहरा जला दूंगा। इस बात की शिकायत बुधवार को पीड़ित पुलिस से की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी पूर्व पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ललौली थाना क्षेत्र व कस्बा निवासी एक पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी शादी 2013 में कस्बे के मोहल्ला शेखान में रहने वाले अराफात आलम उर्फ मुन्ना से हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज के लिए वे लोग उसे प्रताड़ित करते रहते थे जिससे तंग आकर उसने कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया।
2017 में कोर्ट ने महिला को पूर्व पति अराफात से तलाक लेने का फैसला सुना दिया। इसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही है। वहीं घर वाले उसके लिए दूसरी जगह रिश्ते की बात कर रहे हैं। इसको लेकर अराफात महिला और उसके परिवार को जब तब धमकी देता है।
विगत 15 दिसम्बर को भी वह अपने चार-पांच साथियों के साथ उसके मायके में आ धमका और जबरन उसे कार में बैठाकर घर लेकर चला गया और उसे कैद कर दिया। इसके बाद 19 दिसम्बर को वह किसी तरह जान बचाकर सीधे ललौली थाने पहुंची और जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। उसी दिन अराफात अपने अज्ञात साथियों के साथ हाथ में तेजाब की बोतल लेकर पत्नी के घर पहुंचा और घर के बाहर मौजूद पीड़िता से बोला कि ‘अगर दूसरी शादी करेगी तो तेजाब डालकर तेरा चेहरा जला दूंगा’। इसके बाद उसने तेजाब से भरी बोतल महिला के ऊपर फेंक दी,लेकिन महिला पीछे हट जिससे बाल-बाल बच गई। इस पर महिला थाने न जाकर 25 दिसंबर को आईजीआरएस में शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी, राम मंदिर और अमिताभ यश की मिली बम से उड़ाने की धमकी
इसे भी पढ़ें- यूपी एटीएस ने ‘दूसरा पुलवामा’ होने की धमकी देने वाले छात्र को दबोचा
