अयोध्या। उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (UPNEDA) जल्द ही अयोध्या में दुबई का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। दरअसल, वह यहां ‘दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन’ परियोजना को पूरा करने जा रहा है। इस परियोजना के तहत 10.15 किमी की दूरी में 470 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लगाकर यूपीनेडा अयोध्या में नया रिकार्ड बना रही है। इस परियोजना का 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 22 जनवरी से पहले ही निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करके वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया जाएगा।
इस बारे में बात करते हुए यूपीनेडा के अधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी के पहले ही अयोध्या में लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घात से होते हुए निर्मली कुंड तक 10.2 किमी के स्ट्रेच में 470 सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया जायेगा। यहां 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष 30 प्रतिशत कार्य भी जल्द ही कंप्लीट कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत लक्ष्मण घाट से गुप्तार घाट तक 310 सोलर लाइट्स को इम्पैनल्ड करके रोलआउट कर दिया गया है। वहीं गुप्तारघाट से निर्मली कुंड तक 1.85 किमी के स्ट्रेच में 160 सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइटों को लगाने का काम तेजी से हो रहा है।
बता दें कि योगी सरकार द्वारा सौर ऊर्जा चालित परियोजना के माध्यम से जिस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया जा रहा है वह फिलहाल सऊदी अरब के मलहम के नाम दर्ज है । यहां वर्ष 2021 में ‘लॉन्गेस्ट लाइन ऑफ द सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स’ के तौर पर गिनीज बुक में रिकॉर्ड कायम किया गया था। मलहम में 9.7 किमी स्ट्रेच में 468 सोलर पावर्ड लाइटें लगाई गई है। वहीं अब अयोध्या में 10.2 किमी स्ट्रेच में 470 सोलर पावर्ड लाइटें लगाकर इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने का काम किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- बदल गए अयोध्या के दिन, शुरू हुआ समृद्धि और प्रतिष्ठा का युग
इसे भी पढ़ें- जल्द साकार होगा सपना, राम मंदिर के साथ अयोध्या में पूरे होंगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स
