लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुर बदल गए हैं। उन्होंने पार्टी की हालिया बैठक में विधायकों को पूर्व सीएम मायावती पर बयानबाजी करने से बचने की सलाह दी है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सपा मुखिया ने पार्टी के नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वे बसपा सुप्रीमो के खिलाफ किसी भी तरह का विवादित बयान न दें।
उन्होंने पार्टी नेताओं से ये भी कहा कि वे मायावती का सम्मान करें अखिलेश के इस बदले हुए सुर से अब राजनीतिक गलियारों ने ये कयास लगाया जाने लगा है कि शायद उन्होंने बसपा के भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस में एंट्री को लेकर अपना रुख बदल लिया है। माना जा रहा है कि सपा सुप्रीमो ने बसपा की इंडिया एंट्री पर लगाया अपना वीटो हटा लिया है।
ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि यूपी में गठबंधन की एक नई तस्वीर देखने को मिल सकती है। वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि मायावती इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं होंगी। वहीं आने वाली 15 जनवरी को मायावती अपने जन्मदिन पर इस संदर्भ में बड़ा एलान करेंगी।
इसे भी पढ़ें- मायावती ने बीएसपी सांसद दानिश अली को निकाला पार्टी से बाहर, जानें वजह
इसे भी पढ़ें- लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बसपा अपनाएगी सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला
