मुरादाबाद। मुरादाबाद के थाना नागफनी क्षेत्र निवासी टेंट का काम करने वाले मजदूर ने गृह क्लेश से तंग आकर मंगलवार की रात अपनी पत्नी की गला रेत हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक थाना नागफनी क्षेत्र के दौलत बाग बाल्मीकि बस्ती में रहने वाला भूरे टेंट की दुकान पर काम करके परिवार चलता था। उसके परिवार में पत्नी बेबी, दो बेटे सागर व आकाश हैं और एक बेटी दीपा हैं। बेटी की दीपा की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर में किसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हो गया, इस नाराज होकर वह घर से चला गया लेकिन शाम को वह घर वापस आया और किसी धारदार हथियार से बीवी का गला रेत दिया। इसके बाद वह घर का ताला लगाकर चला गया।
उसके दोनों बेटे रात्रि 9 बजे घर जब लौटे तो घर में ताला लगा हुआ था। इस पर उन्होंने अपने पिता को फोन किया तो पिता ने फोन नहीं उठाया। इस पर बेटों को शक हुआ तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो घर के अंदर खून बह रहा था। इसके बाद बेटे सागर ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने पर सभी ताला तोड़कर अंदर गए तो उन्होंने देखा उनकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
इसे भी पढ़ें- जमीन विवाद में दम्पत्ति की फावड़ा से काटकर हत्या
इसे भी पढ़ें- भतीजे ने धारदार हथियार से की पूर्व प्रधान की हत्या
