अयोध्या। उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का समय जैसे नजदीक आ रहा है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्लान तैयार किये जा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था एकदम से पुख्ता होनी चाहिए। इसके खास इंतजाम किए जा रहे हैं। प्लान के मुताबिक अब इस पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था अभेद होगी। शहर को सीसीटीवी कैमरे से कवर किया जायेगा और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी।
अयोध्या में सुरक्षा और ट्रैफिक के इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत आईटीएमएस (Integrated traffic Management System) के सीसीटीवी, पुलिस और पब्लिक सीसीटीवी के जरिए पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। इस दौरान पब्लिक सीसीटीवी के 1500 कैमरों को ITMS से इन्टीग्रेट किया जाएगा। शहर के यलो जोन में 10,715 स्थानों पर Face Recognition वाले एआई बेस्ड कैमरे लगाए जायेंगे। इसके अलावा अयोध्या में हर समय एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी।
एसडीआरएफ की टीम नियमित रूप से यहां सरयू में बोटिंग पेट्रोलिंग करेगी। वहीं नाविकों को भी लाइफ जैकेट और आईकार्ड प्रदान किया जायेगा। साथ ही उन्हें खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी और किसी भी तरह का नशा करना मना होगा। प्राण प्रतिष्ठा से पहले 20 जनवरी तक सरयू में 4 क्रूज बोट्स की व्यव्स्था की जाएगी।
- अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 27 जनवरी से 15 फरवरी तक रेलवे सुरक्षा बल की विशेष व्यवस्था रहेगी।
- सभी टेन्ट सिटी में फायर ब्रिगेड की टीम तैनात की जाएगी।
- पूरे शहर में पेट्रोलिंग करेगा पुलिस बल।
- बाहरी व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन होगा।
- अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लागू रहेगा और एसएसएफ को तैनात किया जायेगा।
- 20 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत होगी, जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी के लिए आमंत्रित किया गया है।
- अयोध्या आने वाले मेहमानों के लिए रोड एवं ट्रेन दोनों की उपयुक्त व्यवस्था होगी।
- टेन्ट सिटी में 10 बेडों के प्राथमिक अस्पताल की व्यवस्था होने के साथ ही इनमें साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- सोनिया-खरगे नहीं जायेंगे अयोध्या, कांग्रेस नेता ने की फैसले की निंदा
इसे भी पढ़ें- बदल गए अयोध्या के दिन, शुरू हुआ समृद्धि और प्रतिष्ठा का युग
