मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के दिग्रस वाणी गांव में बीती रात दोपहिया वाहन नाली में गिर गया जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक दिग्रस वाणी गांव के रहने वाले आकाश जाधव के बुजुर्ग माता -पिता की तबियत बुधवार रात को अचानक से खराब हो गई थी। इसके बाद आकाश जाधव अपने पिता कुंडलिक जाधव और माता कलावती जाधव को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई और ये दर्दनाक हादसा हो गया।
रात होने की वजह से इस घटना की जानकारी किसी को नहीं लग सकी। गुरुवार को सुबह एक दूधिये ने तीनों को नाले में गिरे देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे भी पढ़ें- कमरे में आग जलाकर सो गया परिवार, दम घुटने से पांच की मौत
इसे भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, मौत
