पटना। बिहार के सहरसा जिले से पटना के पाटलिपुत्र जंक्शन के लिए रवाना हुई जनहित एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार देर रात चलते चलते दो हिस्सों में बंट गई और ट्रेन का आधा हिस्सा एक ही जगह पर रुक गया। हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना का कारण कपलिंग टूटना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन की लगभग 13 बोगियों को लेकर इंजन आगे निकल गया जबकि उसकी 14 वीं बोगी एस 2 पीछे ही छूट गई। हालांकि कुछ दूर जाते ही प्रेशन जीरो होने की वजह से ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक गया और बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जनहित एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस 3 को एस 2 से जोड़ने वाली कपलिंग कोपरिया होम सिग्नल फाटक संख्या 12 के पास टूट गई जिससे ट्रेन दो भागों में बंट गई।
इसकी खबर मिलते ही रेल कर्मी कपलिंग जोड़ने के काम में लग गये और साढ़े तीन बजे तक जनहित एक्सप्रेस को पाटलिपुत्र के लिए फिर से रवाना कर दिया गया। हटाए गए कोच के यात्रियों को खाली बर्थ पर एडजस्ट करके पटना की तरफ भेजा गया। तब जाकर यात्रियों को राहत मिली।
इसे भी पढ़ें- हादसे का शिकार हुआ वायुसेना का ट्रेनर एयरक्राफ्ट, दो पायलटों की मौत
इसे भी पढ़ें- इटावा में फिर से ट्रेन में लगी आग, वैशाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे 19 यात्री झुलसे
