लखनऊ। जिस तरह दिवाली से पहले हम अपने घरों की साफ-सफाई करते है। रंग रोगन करते हैं और फिर आकर्षक आकर्षक झालरों और दीपों से सजाते हैं। ठीक उसी तरह से योगी सरकार 22 जनवरी से पहले पूरे प्रदेश को चमकाने, सजाने और संवारने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मकर संक्रांति से इस महा अभियान का शुभरंभ करेंगे।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी अयोध्या से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद प्रदेश के हर गांव, हर नगर और हर मोहल्ले में वृहद् स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी नगर विकास और पंचायती राज विभाग को सौंपी गई है। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य मंदिर के उद्घाटन और प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की तरफ से नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं। 14 जनवरी से शुरू होने जा रहे स्वच्छता के महाअभियान की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभालेंगे।
इसके बाद अगले 9 दिन तक प्रदेश के हर हिस्से में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।धर्मनगरी में न सिर्फ मुख्य मार्ग बल्कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से मंदिर तक के मार्ग की साफ सफाई की जा रही है।इसके अलावा अयोध्या की प्रत्येक नालियों की सफाई, ड्रेनेज और यूटिलिटी डस्ट की सफाई के लिए बड़े पैमाने पर सफाई कर्मियों को लगाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या आने वाले मेहमानों को दिया जायेगा ये खास गिफ्ट
इसे भी पढ़ें- अभेद होगी अयोध्या की सुरक्षा: जल, थल और आसमान से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर
