लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या में 100 चार्टर्ड प्लेन उतरेंगे। दरअसल, अयोध्या और अहमदाबाद को जोड़ने वाली पहली ट्राई-वीकली यानी हफ्ते में तीन दिन चलने वाली फ्लाइट सर्विस गुरुवार (11 जनवरी) से शुरू हो गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के इस शहर को देश के अन्य शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ा जा रहा है। ये कार्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को अहमदाबाद और अयोध्या के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर बड़े ही उत्साह के साथ इस फ्लाइट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से पहली फ्लाइट के लिए बोर्डिंग पास लिया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेने आने वाले मेहमानों के 100 चार्टर्ड प्लेनों के 22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, इतनी बड़ी संख्या में विमानों की लैंडिंग से एयरपोर्ट की क्षमता का भी पता चल जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बिजनेसमैन गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे वीवीआईपी हस्तियां अयोध्या पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए एटा से आया 2400 किलो का घंटा
इसे भी पढ़ें- जल्द साकार होगा सपना, राम मंदिर के साथ अयोध्या में पूरे होंगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स
