मेरठ। लोकसभा चुनाव को धार देने में जुटी कांग्रेस ने मेरठ से चुनावी शंखनाद कर दिया है। यहां पीएल शर्मा स्मारक हॉल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जिलों का पश्चिम जोन का प्रादेशिक संवाद आयोजित किया गया जिसमें पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि राम के घर का न्योता कोई नहीं लाता, उनका बुलावा तो खुद ही आता है। मंच की तरफ देखते हुए मसूद ने कहा कि राम हमारे आराध्य हैं और हम सब राम के ही वंशज हैं। उन्होंने कहा कि राम को लेकर जो सम्मान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय के मन में है वही इमरान मसूद के मन में भी। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर तंज कसते हुए कहा कि राम को लाने वाले ये कौन हैं। ये नेगेटिव प्रचार कर रहे हैं।
मसूद ने पार्टी में मौजूद सभी पदाधिकारयों को सुझाव दिया कि एक सप्ताह में पांच गांव में संवाद हो। साथ ही वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है, इस पर भी अपनी निगाहें रखीं। उन्होंने आगाह किया कि वोट काटने की राजनीति हो रही है, इससे सतर्क रहें। आधार से वोटर कार्ड को लिंक कराओ। ऐसे में बीएलओ चाहकर भी आपका वोट नहीं बदला पाएगा।
इसे भी पढ़ें- सोनिया-खरगे नहीं जायेंगे अयोध्या, कांग्रेस नेता ने की फैसले की निंदा
इसे भी पढ़ें- मिशन 2024: रायबरेली और अमेठी में भी कांग्रेस को होगी सपा की दरकार
