Follow us

डॉक्टरों ने पैर का ऑपरेशन कर सुई अंदर ही छोड़ दी, ऊपर से चढ़ा दिया प्लास्टर

BIHAR

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान बच्चे के पैर में टांका लगाकर सुई अंदर ही छोड़ दी और ऊपर से प्लास्टर कर दिया। इससे उसके पूरे पैर में इंफेक्शन फ़ैल फ़ैल गया।

जानकारी के मुताबिक बीते 24 नवम्बर 2023 को मुजफ्फरपुर जिले में मिनापुर प्रखंड के धरमपुर पंचायत इलाके क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोथहामल में एक सात साल का बच्चा पेड़ से गिर गया और घायल हो गया। उसे गंभीर रूप से अवस्था में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे के पैर के भीतर ही निडील छोड़कर ड्रेसिंग कर दी जिसके बाद उस बच्चे की हालत और बिगड़ गई।

इसके बाद परिजन उसे पटना स्थित पीएमसीएच ले गए, जहां जांच के दौरान पता चला की पैर के अंदर सुई पड़ी है जिससे बच्चे के पैर में इन्फेक्शन फैल गया है। परिजन ने उसे बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से मुजफ्फरपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें- वाम दलों ने बिहार में बढ़ाई राजद-जदयू की टेंशन, लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर ठोंका दावा

इसे भी पढ़ें- अखिलेश के बहाने सीएम योगी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- ये बीमारी बिहार

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS