नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है। पीएम मोदी ने एक संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे। इस पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास का कहना है कि “यह अच्छा है वह प्रोटोकॉल जानते हैं और ऐसा कर रहे हैं, रामलला के प्रति इतना समर्पित होना उनके लिए अच्छा हैं।
आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का, मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है।
मैं देशवासियों से फिर अपना आग्रह दोहराउंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त, देश के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें: PM @narendramodi pic.twitter.com/B6ItrbRLsT
— PMO India (@PMOIndia) January 12, 2024
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि, ‘‘प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।’ इससे पहले पीएम ने कहा कि, ‘‘मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।’ प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक ऑडियो संदेश भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त किसी की भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल है लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाव-विह्वल हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं।’’ अधिकारियों ने बताया कि मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा’ से संबंधित शास्त्रों में वर्णित कठिन दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
इसे भी पढ़ें- भारत को विकसित राष्ट्र बनने से रोक रही हैं ये तीन विसंगतियां: नरेन्द्र मोदी
इसे भी पढ़ें- वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में शामिल हुए मुकेश अंबानी, बोले- ‘मोदी है तो मुमकिन है’
