लखनऊ। यूपी की यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में आरोपी अफरोज खान चुन्नू के लखनऊ स्थित दो मकान को शासन ने कुर्क कर दिया है। राजधानी के त्रिवेणी नगर में चुन्नू की पत्नी के नाम से स्थित पहला मकान और इरादतनगर में दूसरे मकान को बाराबंकी से आई पुलिस ने कुर्क किया। इस दौरान बाराबंकी पुलि को लखनऊ के स्थानीय मदेयगंज थाने की पुलिस ने सहयोग किया। दोनों मकानों की कीमत लगभग 1.45 करोड़ बतायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 25 मार्च 2022 को बाराबंकी के जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों के विरुद्ध गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था, जिसे एम्बुलेंस कांड के रूप में जाना जाता है। इस कांड के आरोपी अफरोज चुन्नू की सभी सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि चुन्नू के पास इसके अलावा भी कई स्थानों पर अज्ञात रूप से खड़ी की गई बहुत सारी सम्पत्तियां हो सकती हैं, जिसकी पुलिस को तलाश है।
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर ने मऊ की कोर्ट में किया सरेंडर
इसे भी पढ़ें- कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी को मिली 10 साल की सजा
