गाजियाबाद। जनपद में महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां दो शातिरों ने महिला को रद्दी की गड्डी पकड़कर उससे 50 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। घटना बैंक का अंदर हुई। ऐसे में पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक मोहल्ला लंकापुरी बिसोखर रोड निवासी रवि एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी कोमल हाउसवाइफ हैं। इनके घर में मरम्मत का काम चल रहा है। इसके चलते कोमल बुधवार की दोपहर गोविंदपुरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालने गई थी, तभी उनके साथ ये वारदात हो गई। पीड़िता ने बताया कि, जब वह बैंक से रुपये निकालने के लिए फॉर्म भर रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उसने महिला से कहा कि वह जल्द फॉर्म भर देगा।
इसके बाद महिला ने 50 हजार रुपये निकाले, तभी वह युवक अपने एक अन्य साथी के साथ उनके आया और कहा कि उसके बच्चे की तबीयत बहुत खराब है और उसे अपने खाते में एक लाख रुपये जमा करने हैं। उनसे बताया कि उसकी पत्नी कही कर रहती है, ये पैसे उसे भेजने हैं। युवक बोला-लेकिन पैनकार्ड न होने की वजह से वह रुपये जमा नहीं नहीं कर पर रहा है। पीड़ित महिला को उस पर तरस आ गया और वह उसी मदद करने को राजी हो गई। इसके बाद आरोपी ने महिला को 500-500 रुपये के असली नोटों की गड्डी दिखाई और बाद में एक रुमाल में लपेटकर उसे एक गड्डी दे दी।
वहीं आरोपियों ने महिला से उसके 50 हजार रुपये अपने पास रख लिए। इधर महिला ने कैश काउंटर पर पहुंचकर जब रुमाल खोला तो वह दंग रह गई। दरअसल उसने नोटों की जगह कागज की रद्दी थी। ये देखते ही हैरान परेशान पीड़िता शोर मचाते हुए बैंक से बाहर निकली, लेकिन तब तक दोनों फरार हो चुके थे।
इसे भी पढ़ें- साइबर क्राइम के मामले आठवें स्थान पर उत्तर प्रदेश
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में रकम डबल करने के नाम पर तीन लाख की ठगी, मामला दर्ज
