Follow us

साधुओं पर हमला करने वाले 12 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट

PASHCHIM BNGAL

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों साधु उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के मशहूर तीर्थ गंगासागर मेले के लिए जा रहे थे, तभी भीड़ ने उन्हें किडनैपर समझ लिया और उन पर हमला कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साधु ने अपने दो बेटों के साथ मकरसंक्राति पर गंगासागर जाने के लिए वाहन बुक किया था। इसके बाद ये लोग वहां के लिए निकल गए। पुरुलिया में साधुओं ने किसी से गंगासागर के लिए रास्ते के बारे में पूछा, तो कुछ लोगों को संदेह हुआ कि वे किडनैपर हैं, इसके बाद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस पूरे मामले में पुरुलिया पुलिस का कहना है कि, भाषा की समस्या को लेकर साधुओं और कुछ स्थानीय लड़कियों के बीच गलतफहमी हो गई। साधुओं की भाषा लड़कियां नहीं समझ सकीं और चिल्लाते हुए भागने लगीं जिससे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और साधुओं के साथ मारपीट करने लगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कथित तौर पर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा आखिरकार बंगाल में यह माहौल क्यों है? उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप है लगाया और कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान उठाये।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं के एक ग्रुप को कथित तौर पर भीड़ के पीटने का वीडियो सामने आया थ। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इस मामले में भाजपा ने सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर निशाना साधा था।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से रामलला के दर्शन के लिए पैदल आ रहा शख्स, करेगा 1400 किमी का सफर

इसे भी पढ़ें- ईडी ने पश्चिम बंगाल की मंत्री ज्योति प्रिया मल्लिक को गिरफ्तार किया

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS