मिर्जापुर। मिर्जापुर में शुक्रवार की रात हाईवे पर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना से दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे बाइक सवार युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिकना अंडरपास के पास शुक्रवार की देर रात हाइवा ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई और दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में बाइक सवार युवक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब दोनों वाहन पूरी तरह से जल चुके थे।
घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिकना अंडरपास के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक चुनार से लालगंज की तरफ जा रहा था। इस हादसे में बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गया और रगड़ से बाइक में आग लग गई। इसके बाद ट्रक भी आग की चपेट आ गया और दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाले बाइक सवार की पहचान भरत लाल सेठ के रूप में हुई. वह गांव टेढ़वा का रहने वाला था। वह मिर्जापुर से अपने गांव टेढ़वा की तरफ जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें- बेकाबू ट्राला ने छह वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोग जिंदा जले
इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
