Follow us

शरीर की इन समस्याओं को न लें हल्के में, हो सकते हैं किडनी डैमेज होने के संकेत

kidney disease

आज कल किडनी की बीमारी तेजी से फ़ैल रही है। तमाम लोगों की किडनी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। अगर शरीर के कुछ संकेतों को पहले से समझ लिया जाये तो काफी हद तक इस समस्या से बचा जा सकता है। आपको बता दें कि किडनी खराब होने से पहले शरीर को कई तरह के संकेत मिलते हैं। ऐसे में अगर आपको शरीर पर ऐसे कोई लक्षण दिखें तो आपको इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए और डक्टर से सपंर्क करना चाहिए।

नींद न आना

जब किडनी ठीक से ब्लड को फिल्टर नहीं कर पाती है तो शरीर की गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है, जिससे नींद आने में मुश्किल होती है। मोटापा और क्रोनिक की वजह से किडनी की बीमारी का जोखिम रहता है।

थकावट

किडनी फेल होने पर खून में धीरे-धीरे टॉक्सिन्स जमा होने लगता है।. किडनी पेशेंट को जल्दी थकान महसूस होने लगती है। थोड़ा सा चलने पर भी उन्हें कमजोरी का एहसास होता है।

पेशाब में खून आना

किडनी यूरीन को फिल्टरकरने का करती है। ब्लड से पानी को अलग करती है। ऐसे में अगर टॉयलेट में खून आने लगे तो सतर्क हो जाना चाहिए। दरअसल ये किडनी की बीमारी के शुरुआती संकेत हो सकते हैं।

ड्राई और खुजलीदार स्किन

जब किडनी में मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व की कमी होती है तो स्किन ड्राई होने लगते हैं और खुजली की समस्या बढ़ जाती है।

जल्दी पेशाब आना

किसी भी तरह की किडनी की बीमारी में टॉयलेट में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं। पेशेंट को ज्यादा पेशाब आना किडनी की बीमारी के संकेत हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में ऐसे रखें खुद को हाइड्रेट, वरना हो जायेंगे कई बीमारियों के शिकार

इसे भी पढ़ें- गलती से भी फ्रिज में न रखें टमाटर, शरीर के लिए बन जाता है जहर

 

nyaay24news
Author: nyaay24news

disclaimer

– न्याय 24 न्यूज़ तक अपनी बात, खबर, सूचनाएं, किसी खबर पर अपना पक्ष, लीगल नोटिस इस मेल के जरिए पहुंचाएं। nyaaynews24@gmail.com

– न्याय 24 न्यूज़ पिछले 2 साल से भरोसे का नाम है। अगर खबर भेजने वाले अपने नाम पहचान को गोपनीय रखने का अनुरोध करते हैं तो उनकी निजता की रक्षा हर हाल में की जाती है और उनके भरोसे को कायम रखा जाता है।

– न्याय 24 न्यूज़ की तरफ से किसी जिले में किसी भी व्यक्ति को नियुक्त नहीं किया गया है। कुछ एक जगहों पर अपवाद को छोड़कर, इसलिए अगर कोई खुद को न्याय 24 से जुड़ा हुआ बताता है तो उसके दावे को संदिग्ध मानें और पुष्टि के लिए न्याय 24 को मेल भेजकर पूछ लें।

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS